जुआ खेलने के आरोप में पांच व्यक्ति गिरफ्तार

नगांव (असम), 02 अक्टूबर। नगांव जिला के जुरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर जुआ खेलने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र के सिंगरी सैलामारी इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान जुआ खेलने के आरोप में हिदायतुल्लाह (30), बहारूल इस्लाम, फिरोज हुसैन (29), नूर जमाल (40) और अब्दुल इस्लाम (23) को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तीनों आरोपितों के पास से ताश के पत्ते, नगद 5220 रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस इस संबंध में गैंबलिंग एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।