भिलाई,10 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार )। गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूसर गजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा निर्मित एवं छत्तीसगढी फिल्म भूलन द मेज के माध्यम से देश विदेश में छत्तीसगढ का नाम रौशन करने वाले सुप्रसिद्ध निर्देशक मनोज वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म सुकवा 10 जनवरी से पूरे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने जो रही है। बता दें कि निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने पूर्व में हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक मनोज वर्मा के साथ मिलकर छत्तीसगढी फिल्म सुकवा बनाये है। एक पत्रकारवार्ता में फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा एवं गजेन्द्र श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि यह फिल्म् एक लोक कथा पर आधारित है जिसकी कहानी ललित कुमार निषाद के द्वारा लिखी गई है एवं पटकथा संवाद मनोज वर्मा ने लिखी है।
यह एक ऐसी कहानी है जो सदियों से चली आ रही कुरीतियों को उजागर करती, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को दर्शाती, और अंधविश्वास के प्रति जागरूकता पर आधारित है। मनोज वर्मा बताते हैं की फिल्म में भूत प्रेत भी हैं लेकिन फिल्म हॉरर नहीं है, हंसी मजाक से भरपूर और एक संदेश देती हुई फिल्म सुकवा जिसमें सुपरस्टार मन कुरैशी, दीक्षा जायसवाल प्रदेश की जानी-मानी लोग गायिका एवं एनएसडी दिल्ली से पास-आउट गरिमा दिवाकर इसमें मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
इस फिल्म में लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट करने का काम छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के सुपर कमेडियन संजय महानंद, दुर्ग के हेमलाल कौशल, पप्पू चंद्रार एवं भिलाई के संतोष बोचकू, सेवक यादव, ओंकार चौहान ने किया है।
जबकि इस फिल्म में पुष्पेन्द्र सिंह, विनय अम्बस्ट एवं क्रांति दीक्षित के जर्बदस्त खलनायकी देखने को मिलेगी। इसके अलावा छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टर अंजलि चौहान, मनोज जोशी, शीतल शर्मा, उपासना वैष्णव के अभिनव का जलवा देखने को मिलेगा। निर्देशक मनोज वर्मा ने बताया कि यह फिल्म फूल इंटरटैनमेंट के साथ ही एक संदेशात्मक व पूरा पैसा वसूल फिल्म है। अब तक जितनी छत्तीसगढी फिल्म बनी है,
उसमें ये एकदम अलग सब्जेट की फिल्म है। जिस तरह एक अलग प्रकार की फिल्म भूलन द मेज थी। पत्रकारवार्ता में फिल्म की हिरोईन दीक्षा जायसवाल, गरिमा दिवाकर, कमेडीयन संजय महानंद, छॉलीवुड एक्टर शमशीर सिवानी, निर्देशक मनोज वर्मा, निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थे।
फिल्म मे प्रसिद्ध यूट्यूबर ओमी स्टाइलो भी हैं जिन्होंने फिल्म में महत्व जिन्होंने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, फिल्म जिसका संगीत आज पूरे छत्तीसगढ़ में छाया हुआ है रानी के फुन्द्रा ला जिसके यूट्यूब पर आज लगभग 10 मिलियन भी हो चुके हैं जिस पर लगभग डेढ़ लाख रील बन चुकी है
आज गांव-गांव और शहर शहर शादियों में छठी बरी में हर जगह यह गाना वायरल हो चुका है ऐसे गीतों के संगीतकार सुनील सोनी ने संगीत दिया है, फि़ल्म में एक गीत बॉलीवुड के मशहुर गायक उदित नारायण एवं सोमी सैलेश द्वारा गया गया है साथ ही इसमें सुनील सोनी के साथ अलका चंद्राकर, अनुपम मिश्रा, कंचन जोशी मिथिलेश्वरी सेन, मोनिका वर्मा, श्रद्धा मंडल ने अपनी आवाज में दी है।
फिल्म की शूटिंग बस्तर क्षेत्र के भानु प्रतापपुर के निकट भानबेड़ा और कुर्री गांव में हुई है साथ ही अभनपुर के ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में हुई है इस फिल्म में ग्राफिक्स का भी काफी इस्तेमाल हुआ है जिसे प्रवीर कुमार दास ने किया है और वीएफएक्स के लिए जो शूटिंग रायपुर में हुई है। फिल्म के संपादक तुलेन्द्र पटेल हैं ऑडियोग्राफी स्वप्निल स्टूडियो के प्रबोध रंजन साहु जी की है रिकॉर्डिस्ट नूतन सिन्हा है, फिल्म के गीतकार ओंकार सिंह चौहान मनोज वर्मा सुनील सोनी, दास मनोहर हैं।