सीतापुर में एक बड़ी कार्रवाई में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के कार्यालय पर छापा मारा, जिसमें एक क्लर्क, एक शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी को हिरासत में लिया गया ¹। इन तीनों पर 15,000 रुपये रिश्वत लेने का आरोप है ।
एसीबी की टीम ने शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की। आरोप है कि तीनों अधिकारी और कर्मचारी ने मिलकर एक सरकारी काम के बदले रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल, उनसे पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले में प्रेस नोट जारी कर गिरफ्तारी की पुष्टि की जा सकती है ।
इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला है ।