KORBA: कटघोरा कॉलेज में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया

कोरबा,10 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) | कटघोरा कॉलेज में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ शिवदयाल पटेल ने कहा कि हिंदी न केवल भाषा है, बल्कि यह हमारी आत्मा का प्रतीक भी है। उन्होंने आगे कहा कि हमें हिंदी को अपनी पहचान, अपने गर्व और अपनी सांस्कृतिक धरोहर के रूप में समझना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रो धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस को मनाने का उद्देश्य हिंदी को एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना है। प्रो राकेश आजाद ने कहा कि हिंदी भाषा समझने और समझाने में बहुत ही सरल है।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने स्वरचित गीत और हिंदी के कवियों के द्वारा रचित प्रसिद्ध रचनाओं का सस्वर पाठ किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के प्राध्यापक गण और स्टॉफ ने सक्रियतापूर्वक भाग लिया।