कोरबा, 2 अक्टूबर । चैतन्य देवियों की भव्य झाँकी का शुभांरभ कोहड़िया बरपारा में स्थित तनाव मुक्ति केंद्र में किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर भा.ज.पा. के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन तथा महापौर राजकिशोर प्रसाद और कोहड़िया के पार्षद नरेंद्र कुमार देवांगन एवं समाज सेवी एम. डी. मखीजा उपस्थित थे।
प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन ने अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यहाँ आने पर शांति की अनुभूति होती है, ये देवियाँ चैतन्य रूप में सुसज्जित है अवश्य ही इनकी तपस्या का फल है और भोलेनाथ शिव का वरदान इन्हे प्राप्त है। उनके निवास स्थान के समीप ब्रह्माकुमारी संस्था का निर्माण होने को गौरवान्वित महसूस करते है, इनके माध्यम से अनेकानेक जनकल्याण के कार्य होते रहे है। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने प्रथम बार कोहड़िया बरपारा में झाँकी के आयोजन की सराहने करते हुए सबको नवरात्रि की बहुत बहुत बधाई दी । कोहड़िया के पार्षद नरेंद्र कुमार देवॉगन ने कहा कि इस दिव्य प्रांगण में आकर सुंदर भाव की अनुभूति होती है। समाज को श्रेष्ठ दिशा दिखाने की इनके द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है। समाज सेवी एम.डी. मखीजा ने देवियों को नमन करते हुए स्थानीय लोगो से अधिक से अधिक संख्या में आकर दर्शन कर लाभ लेने की अपील की है।
संस्था प्रभारी ब्रह्माकुमारी रूक्मणी दीदी ने कहा परमात्मा शिव से राजयोग की शिक्षा लेकर शक्तियों को धारण करने का कार्य अभी वर्तमान समय में चल रहा है। सभी श्रद्धालुओं से राजयोग सीखने की, झॉकी दर्शन का लाभ लेने की अपील की। संस्था सहप्रभारी ब्रह्माकुमारी बिन्दू दीदी ने कहा कि दैनिक जीवन मे एकाग्रता की शक्ति की बहुत जरूरत है। ये देवियाँ इसका ही प्रतीक है जो शोरगुल होने के बावजूद भी ये शांतचित्त है। आप सभी भी राजयोग सीखकर अपने जीवन को लाभान्वित कर सकते है। इस अवसर पर साथ में डॉ. के. सी. देबनाथ, कमल कर्माकर जी तथा संस्था के अन्य भाई बहने उपस्थित थे।