36वें नेशनल गेम्स गुजरात में छत्तीसगढ़ का दिन रहा सुनहरा

रायपुर,02अक्टूबर। 36वें राष्ट्रीय गेम्स गुजरात में छत्तीसगढ़ का अच्छा प्रदर्शन रहा। राष्ट्रीय खेल में राज्य को दो मेडल प्राप्त हुए। फेंसिंग यिप्पी इवेंट के व्यक्तिगत मुकाबले में अमितेश मिश्र ने कमाल करते हुए आज एक ओर सफलता गोल्ड मेडल के रूप में 1000 मीटर रेस स्पीड स्केटिंग में प्राप्त हुई। इस अवसर पर छग के खेल मंत्री उमेश पटेल ने खिलाड़ी को इस सफलता के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़े:-CG BREAKING : स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा का नासा के प्रोजेक्ट के लिए चयन, CM और स्कूल शिक्षा मंत्री ने छात्रा की उपलब्धि पर दी बधाई

इस अवसर पर कोच दलजीत सिनवः थिंद, शेफ डी मिशन डॉ. अतुल शुक्ल, डेपुटी शेफ़ डी मिशन रुपेंद्र सिंह चौहान ने उपस्थित होकर खिलाड़ी का उत्साह बढ़ाया। वहीं संचालक खेल श्वेता सिन्हा श्रीवास्तव, छग स्केटिंग संघ के अध्यक्ष एम डी रेड्डी, महासचिव किशोर भंडारी एवम अमितेश के कोच अनुराग साहू  ने अपने खिलाड़ी की सफलता के हार्दिक बधाई दी।