उग्र भीड़ ने पुलिस थाने पे किया हमला, 19 की मौत

तेहरान/नई दिल्ली01,अक्टूबर। ईरान में हिजाब को लेकर प्रदर्शन जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।  प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को एक पुलिस स्टेशन में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स की खुफिया यूनिट के कमांडर अली मौसवी समेत 19 लोगों की मौत हो गई है।  ईरान सरकार का कहना है की यह हमला आतंकियों से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़े:-KANKER NEWS : डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि महोत्सव का आयोजन किया

इस हमले मे कथित प्रदर्शनकारियों ने पत्थर और जलने वाले सामान पुलिस स्टेशन में फेंके। इसके अलावा पुलिस स्टेशन पर कब्जा करने के लिए गोलीबारी भी की गई। रिपोर्ट के अनुसार इस  हादसे में 19 लोगों की जान गई है। इसके अलावा कई पुलिसकर्मी और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। प्रांतीय गवर्नर होसैन मोदारेस खियाबानी का कहना है कि हमलावरों को जब तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं करती है  तब तक इस तरह के हमले होते रहेंगे।


[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]