नारायणपुर : टीचर्स एसोसिएशन ने पदोन्नति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नारायणपुर, 01अक्टूबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन नारायणपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पदोन्नति हेतु वन टाइम रिलेक्सेशन दिया गया है। बालोद व कोंडागांव जिला में प्राथमिक प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति कर आदेश जारी कर दिया गया है, वहीं कई जिलों पदोन्नति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति का आदेश शीघ्र जारी करने की मांग रखते हुये अधिक से अधिक सहा.शिक्षकों को प्रधान पाठक में पदोन्नति देने की मांग प्रमुखता से डीईओ से करते हुए ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष महामंत्री गणेश सिंह, जिलाध्यक्ष अजय तिवारी, जिला सचिव निर्भय साहू, जिला उपाध्यक्ष रोहित सहारे, श्याम सलोने शुक्ला, सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।

सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि पदोन्नति के विरुद्ध में उच्च न्यायालय में शैलेश कुमार की डब्ल्यूपीएस 892/2022 याचिका में शिक्षक पद के पदोन्नति पर रोक है तथा चिंताराम डब्ल्यूपीएस 557/2022 की याचिका में व्याख्याता व प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पदोन्नति पर रोक है, माननीय उच्च न्यायालय में डब्ल्यूपीएस 904/2022 नीलम कुमार मेश्राम द्वारा दायर याचिका में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा 10 फरवरी 2022 को रोक लगाया गया था, किंतु माननीय उच्च न्यायालय से 21 फरवरी 2022 को इसे वापस ले लिया गया है। जिससे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति में माननीय उच्च न्यायालय का स्थगन नहीं है।