KANKER NEWS : डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि महोत्सव का आयोजन किया

कांकेर, 01 अक्टूबर। भारतीय डाक विभाग द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सुकन्या समृद्धि महोत्सव का आयोजन जेपी. इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल कांकेर में अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी, विशेष अतिथि के रूप में कांकेर महिला एवं बालविकास अधिकारी सीएस. मिश्रा, जेपी. इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य रितेश कुमार चौबे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरन स्कूली छात्र-छात्राओं सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, सरपंच और ग्रामीण डाक सेवक एवं डाक अधिकारी उपस्थित रहे ।

आयोजन में सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ एवं उसके महत्व की जानकारी दी गयी, साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना से 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं को जोडक़र उनके भविष्य को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल भी की गयी।मुख्य अतिथि कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक विभूति भूषण राय (परसोदा), कु. अम्बिका ध्रुव (लारगांव मरकाटोल), सुप्रिया सरकार (ढोरकट्टा), रामकुमार सिन्हा (मालवीवाड़ा), सामनाथ कश्यप (एर्राकोट), मीरा शर्मा (केरलापाल), महेश मरकाम (मंगलनार), विदोष दीवान (गिरोला), महेंद्र सिंह वैद्य (गारावंडी), श्रीमती पूर्णिमा सोरी (आलोर) को सम्मानित किया गया।