DHAMTARI NEWS : हाथी के कुचलने से हुए मौत को देखने वन विभाग के अधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटना स्थल

0.पुलिस अधीक्षक ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए उनका ढाढस बँधाया

धमतरी, 29 सितम्बर । जिले के ग्राम सिलतरा( डुबान) मेंआज मृतक प्रियेश नेताम पिता शान्तनु नेताम उम्र 17 साल ग्राम चनागाव का निवासी है जो 28/09/2022को ग्राम आरोद डुबान मे आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता मे शामिल होकर अपने साथी संदीप कुंजाम के साथ मोटरसाइकिल से अपने गॉव वापस आ रहे थे की रास्ते मे पेट्रोल खत्म होने से बाइक को बरबन्धा मे अपनी बाइक को छोड़कर पैदल ग्राम सिलतरा अपने दोस्त के यहां जा रहे थे कि जंगल मे रास्ते में जंगली हाथी अचानक जंगल से निकल कर दोनों को दौड़ा कर लज्वंतीन ध्रुव के खेत मे हमला करने से मृतक प्रियेश नेताम की मौके पर ही मृत्यु हो गई व संदीप कुंजाम को घायल कर हाथी जंगल की ओर भाग गये।


संदीप को 108 से ईलाज हेतु नरहरपुर रवाना किया गया
की सूचना दिनांक 29/09/22 को मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी सहित पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर व थाना प्रभारी केरेगांव संतोष साहू अपने थाना स्टाफ के साथ तत्काल मोके पर जाकर शव पंचनामा कर शव को पीएम हेतु जिला अस्पताल धमतरी रवाना किया गया है।पुलिस अधीक्षक महोदय ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए उनका ढाढस बँधाया।