कमिश्नर डॉ. अलंग ने किया गिरदावरी कार्य का निरीक्षण

बिलासपुर,28सितम्बर राजस्व संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज मुंगेली जिले के ग्राम धरमपुरा में किसानों के खेत तक पहुंचकर गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों द्वारा ली गई फसल के वास्तविक रकबे का खसरा एवं नक्शा से मिलान कर फसल की सही जानकारी को ही ऑनलाईन प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेखों की शुद्धता, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत रकबे के आधार पर किसानों को लाभ दिया जाता है।

यह भी पढ़े:-RAIPUR NEWS: केंद्र जैसी संवेदनशीलता दिखाये छत्तीसगढ़ सरकार- ठोकने-

इसके लिए वास्तविक कृषक, भूमि की सही रकबे, उसमें लगाई गई फसलें इत्यादि गिरदावरी की शुद्धता पर निर्भर करता है और किसान त्रुटि रहित गिरदावरी से ही लाभान्वित होते हैं। अतः उन्होंने गिरदावरी कार्य को शत-प्रतिशत त्रुटिरहित सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने पड़त भूमि का रकबा, धान के किस्म, पेड़, मकान, सिंचाई के साधन इत्यादि की भी प्रविष्टि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और गिरदावरी के कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से भी चर्चा की और उनसे भूमि में ली गई फसलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर  अखिलेश साहू, संयुक्त कलेक्टर  नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली के अनुविभागीय अधिकारी  अमित कुमार, तहसीलदार  लीलाधर ध्रुव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।