कोल इंडिया ( Coal India) में कार्यरत करीब दो लाख कर्मियों के वार्षिक बोनस ( Coal India BONUS 2022 ) फैसला हो गया है . कोल कर्मियों की बल्ले-बल्ले, पूजा बोनस 76 हजार 500. इसका भुगतान 1 अक्टूबर से पहले हो जाएगा बैठक में शामिल बीएमएस नेता जयनाथ चौबे ने यह जानकारी दी। यूनियनों की ओर से इस बार कोल कर्मियों को एक लाख रुपये बोनस देने की मांग की जा रही थी। दुर्गापूजा (Durgapuja ) के उपलक्ष्य में मिलने वाले वार्षिक बोनस की राशि तय करने को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की द्विपक्षीय बैठक रांची में हुई।
बैठक में प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, निदेशक (वित्त ), त्कार्मिक निदेशक विनय रंजन, बीसीसीएल के सीएमडी, ईसीएल बीसीसीएल/सीसीएल समेत अन्य अनुषंगिक कोल कंपनियों के कार्मिक निदेशक। ( CIL BONUS 2022 ) श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों में बीएमएस के सुधीर घुरडे, जयनाथ चौबे, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, एसके पांडेय, एटक के रमेंद्र कुमार एवं सीटू के डीडी रामानंदन आदि शामिल थे।.
[metaslider id="347522"]