112 वाहन में सुरक्षित प्रसव कराया गया,माँ ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ


कोरबा,26 सितम्बर (वेदांत समाचार) । डायल 112 के कर्मचारियों ने मितानिन दीदी Mitanin Didi एवं उनके परिजनों के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव ,महिला ने आईआरबी वाहन irb vehicle में स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म ,जच्चा बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा गया .आज दोपहर मेडिकल इमरजेंसी Medical Emergency से संबंधित एमकेवी 35 डायल 112 वाहन को मिला तब बांगो कोबरा 02 के द्वारा तत्काल कॉलर से संपर्क कर घटनास्थल के लिए रवाना हुए घटनास्थल ग्राम मातिन पहुंचे जहां पर कॉलर ने बताया कि एक महिला जिसका नाम मान कुंवर पति विरन गोड़ उम्र 35 वर्ष को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही है.

मितानिन मान कुंवर ने बताया कि उक्त महिला की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है.टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पीड़ित महिला को आनन-फानन में डायल 112 के कर्मचारियों आरक्षक 661 मुकेश कुमार जाटवर चालक नागेंद्र गुप्ता व परिजनों की मदद से डायल 112 वाहन ने बैठाया गया. उचित उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल के लिए रवाना हुए रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने के कारण मितानिन मान कुंवर के कहने पर सुरक्षित स्थान देखकर 112 वाहन को खड़ा किया गया.

मितानिन और परिजनों के साथ ईआरबी वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया. उक्त महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोनों ठीक है तत्पश्चात टीम द्वारा जच्चा बच्चा दोनों को बेहतर उपचार हेतु नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र मातिन में ले जाकर भर्ती कराया गया जिससे परिजनों द्वारा डायल 112 टीम की सराहना करते हुए बहुत आभार व्यक्त किया गया .