मतदान केंद्र बदले जाने से नाराज हैं बरबांधा के ग्रामीण

0.ग्राम बरबांधा में हैं 250 मतदाता, मतदान केंद्र को यथावत रखने की मांग की

धमतरी, 26 सितंबर । नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बाजार कुर्रीडीह के आश्रित ग्राम बरबांधा के सहायक मतदान केंद्र को स्थांतरित कर आश्रित ग्राम डोंगरीपारा में स्थानान्तरित कर दिया गया है। इससे ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों ने मतदान केंद्र को यथावत रखने की मांग की है। सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया।ग्राम पंचायत बरबांधा के ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी सिहावा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 50 छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं। ग्राम बरबांधा के प्राथमिक शाला भवन में 2013-14 में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में मतदान का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ था। परंतु 2018 के चुनाव में ग्रामवासियों को बिना बताए मतदान केंद्र हमारे ग्राम के आश्रित ग्राम डोंगरीपारा में स्थानान्तरित कर दिया गया। यह मतदान केंद्र गांव से पांच किलोमीटर दूर है।

रास्ते के बीच में नाला भी पड़ता है, जिससे आवाजाही काफी प्रभावित होती है। पक्की सड़क न होने के कारण सभी को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। मतदान केंद्र बदले जाने के पूर्व ग्रामीणों की राय ली जानी चाहिए थी। बिना चर्चा की इस तरह से मतदान केंद्र को बदला जाना सही नहीं है, इससे मतदान का प्रतिशत घटेगा, क्योंकि दूरी अधिक होने के कारण कई लोग मतदान करने नहीं जाएंगे। उक्त समस्या देखते हुए बरबांधा के प्राथमिक शाला भवन में सहायक मतदान केंद्र खोला जाए। मालूम हो कि यहां 250 मतदाता हैं। मांग करने वालों में मुकेश कुमार, सुरेश कुमार यादव, विद्याकुमार, सदानंद ध्रुव, लाभाराम, सत्यराम, सुरेश कुमार, देवकरण ध्रुव, राकेश कुमार, दीपक कुमार, बलीराम, बृजलाल, रोहित कुमार, बाबू राम नेताम, मीना कुमार, शैलेंद्र कुमार, तुलसी राम ध्रुव, मिश्राराम सजन बाई, तिलक राम, दुर्गेश कुमार, सातोबाई, नर्मदा बाई, मंजू तपेश्वरी, मोहनी, गीता बाई, शैलेंद्र, ज्योति, राम कुमारी सहित अन्य शामिल थे।