महासमुंद (Mahasamund) जिले के बसना पुलिस (Basna Police) ने गांजा की तस्करी (smuggling of ganja) करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) कर तस्करों के पास से 3 लाख के 15 किलो गांजा बरामद किया है। बसना पुलिस ने जिस कार में गांजा तस्करी कर रहे थे उसे भी तस्करों से बरामद किया है।बसना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज उड़ीसा पदमपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग बसना पुलिस कर रही थी इसी दौरान एक स्विपट कार सी जी 04 एच वाय 8500 को पुलिस ने रोक कर वाहन की तलाशी ली। वाहन की डिक्की में 15 किलो गांजा प्लास्टिक की बोरी में रखी मिली। बसना पुलिस गांजा तस्करी करने के आरोप में अजय ऊर्फ चक्रधारी यादव पिता सुरेश यादव गुड़ियारी रायपुर निवासी और संदीप साहू पिता भरत साहू बेरला बेमेतरा और विकास देशमुख पिता असवंत देशमुख चुनाभट्टी रोड गुड़ियारी निवासी को गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 ख और 29 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड में जेल भेजा जा रहा है।
[metaslider id="347522"]