जिसमें पढ़ने की ललक हो उसे आगे पढ़ने से कोई रोक नही सकता

महासमुन्द,08 सितम्बर अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द के सभा कक्ष के मुख्य आतिथ्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  लक्ष्मण पटेल की अध्यक्षता एवं विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चन्द्राकर की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिसमें पढ़ने की ललक हो उसे आगे पढ़ने से कोई रोक नही सकता, कु़छ लोग अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देते है। ऐसे लोगों को साक्षरता के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ सकते है। उन्होंने जिले के सभी निरक्षर महिलाओं को आजीविका मिशन के माध्यम से साक्षर बनने और शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।  

जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पटेल ने कहा असाक्षरों को साक्षर करने के लिए हम सब को संकल्प लेना होगा। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों को मिलकर काम करने से साक्षरता के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। विधायक प्रतिनिधि श्री चंद्राकर ने

साक्षरता गीत ‘‘ले मशाले चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के, अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के‘‘ के साथ शुरुआत किया और कहा कि गांव में जितने भी निरक्षर है उसे हमें साक्षर बनाना है क्योंकि अब जमाना डिजिटल साक्षरता का है।

इस अवसर पर सहायक संचालक  हिमांशु भारतीय, जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण  रेखराज शर्मा, डाइट के प्राचार्य मीना पाणिग्रही, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, समग्र शिक्षा अशोक शर्मा,  विद्या साहू,  सरिता तिवारी, ईश्वर चन्द्राकर, गजपति नायक,  खेमीन साहू, टेकराम सेन,  उमा शर्मा, अरुण प्रधान, राजेश चन्द्राकर, के.सिंग, किरण कन्नौजे, डाॅ दुर्गा सिन्हा, तिलोत्मा प्रधान, जयराम पटेल, मयंक दुबे, धनेश यादव, वेद प्रकाश साहू सहित डाइट के प्राध्यापकगण एवं डाइट के छात्राध्यापक उपस्थित थे।