Happy Teacher’s day Wishes: टीचर्स डे पर अपने गुरु को खास अंदाज में करें विश, बदले में मिलेगा खूब प्यार

Happy Teachers Day in Hindi: भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस तारीख को इस लिए भी चुना जाता है क्योंकि यह भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक है। इस खास दिन पर आप अपने गुरुओं को कुछ खास अंदाज में विश कर सकते हैं। यहां देखें शिक्षक दिवस के लिए कोट्स, मैसेज और विशेज

हैप्पी टीचर्स डे विशेज इन हिंदी (Happy Teachers Day Wishes in Hindi)

1)  जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही-गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


2)  माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना, जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की बधाई।


3) जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक।
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं

4) गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, 
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करें सबकी नाव पार, 
गुरु की महिमा सबसे अपार।
हैप्पी टीचर्स डे 2022!

हैप्पी टीचर्स डे मैसेज इन हिंदी (Happy Teachers Day Messages in Hindi)

1) गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
टीचर्स डे की बधाई!


2) अज्ञान का अंधेरा मिटने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है,
गुरु कृपा से मैंने ये अनमोल शिक्षा पाई है।
हैप्पी टीचर्स डे।


3) गुरु का स्थान सबसे ऊंचा
गुरु बिन कोई ना दूजा
गुरु करे सबकी नैया पार
गुरु की महिमा सबसे अपार
टीचर्स डे की शुभकामनाएं

4) दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें।
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
टीचर्स डे की शुभकामनाएं

हैप्पी टीचर्स डे सिंपल कोट्स इन हिंदी (Happy Teachers Day Simple Quotes in Hindi)

1) आपका सादर चरण-स्पर्श करता/करती हूं और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता/देती हूं।

2) टीचर्स डे पर आपका सादर चरण-स्पर्श करता/करती हूं और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता/देती हूं।

3) मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

4) हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किए हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

5) मैं भाग्यशाली था/थी कि मुझे आप जैसा गुरु मिला। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।