मुर्गी को निगल रहा था अजगर, महिला गई छुड़ाने तो किया हमला…देखे वीडियो

कोरबा,18 अगस्त । छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला वन्य जीवों के लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता हैं जिले में लगातार कहीं न कहीं से सांपो से जुड़ी खबरें आते रहती हैं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सांपो का खौफ इस कदर बढ़ गया हैं की लोग डरे सहमे रहते हैं कब कहां कौन सा हादसा हो जाए किसको मालूम वहीं इस मुसीबत से निजाद दिलाने के लिए जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम हर पल समर्पित रहता हैं, ऐसा ही कुछ हुआ कोरबा जिले के वार्ड नंबर 54 बरमपुर क्षेत्र में जहां ओमप्रकाश पटेल के घर के बड़ा हादसा होते होते टल गया जी हां रोज़ाना की तरह ओमप्रकाश की मां बाड़ी में काम कर रही थीं की घने घास के बिच मुर्गी के फड़फड़ाने और दबोचने जैसी आवाज़ आई तो दौड़ कर महिला नजदीक पहुंची तो आंख खुली की खुली रह गई एक विशाल काय अजगर मुर्गी को दबोच रखा था जिसके बाद महिला ने डंडे से छुड़ाने का प्रयाश किया जिस पर अजगर ने गुस्से से अचानक हमला किया जिसके बाद महिला भाग खड़ी हुई और अपने घर वालों को बुलाया तब जाकर घर के लोगों ने बिना देरी किए इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके बाद जितेन्द्र सारथी अपने टीम के सदस्य राकेश मानिकपुरी और राजू बर्मन के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया घास में छुप कर शिकार करने के पश्चात वही पर छुप कर बैठ गया जिसको सावधानी पूर्वक जितेन्द्र सारथी ने बाहर निकाला जिसके बाद अजगर लगातार गुस्से से हमला करने लगा तो उसको बोरी में सुरक्षित रखा गया उसके पश्चात् उसको जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेन्द्र सारथी ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आम जानो से अपील करते हुए कहा अभी भी लगातार सांपो की निकलने की सूचना मिल रही हैं इसलिए सभी सावधान रहें की जरुरत हैं ताकि किसी भी प्रकार की जन हानि न हो पाए।

कुसमुंडा खराब सड़क रेस्क्यू टीम के लिए बना सर दर्द जी हा जितेन्द्र सारथी ने बताया नदी से उस पर के जो रेस्क्यू काल आ रहें उन तक पहुंचने में बहुत परेशानी हो रही, खास कर के ,कुसमुंडा, गेवराबस्ती,हरदीबाजार, गेवरा, दीपका, पाली पहुंचने के लिए घंटों समय लग रहा जिसके वजह से साप भग जा रहे या मार दिया जा रहा जो की सही नहीं हैं।