नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, RJD के सबसे ज्यादा विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट…

डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री मंडल का विस्तार हो गया है। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने 31 विधायकों को अब मंत्री पद की शपथ दिलाई है। बिहार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 36 मंत्री हो सकते हैं। प्रदेश में सत्तासीन महागठबंधन के घटक दलों के बीच एक सैद्धांतिक समझौता के तहत बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी राजद के पास सबसे ज्यादा मंत्री पद होंगे, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू दूसरे नंबर पर होगी।

कांग्रेस को दो सीटें मिली हैं तो जीतन राम मांझी के हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) से एक मंत्री बनाए जा रहे हैं। भाकपा माले सहित अन्‍य दल सरकार में शामिल नहीं हो रहे हैं। विधानसभा के स्‍पीकर आरजेडी कोटे से अवध बिहारी चौधरी बनाए जाएंगे। तबीयत खराब रहने के कारण लालू यादव मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं।

 

 

इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

 

विजय कुमार चौधरी-जेडीयू

विजेंद्र यादव-जेडीयू

आलोक मेहता-राजद

तेज प्रताप यादव- राजद

आफाक आलम-कांग्रेस

अशोक चौधरी-जेडीयू

श्रवण कुमार-जेडीयू

लेसी सिंह -जेडीयू

सुरेंद्र यादव-राजद

रामानंद यादव-राजद

जमां खान-जेडीयू

मदन साहनी-जेडीयू

संजय झा-जेडीयू

ललित यादव-राजद

संतोष मांझी- हम

सर्वजीत कुमार-राजद

सुमित कुमार(निर्दलीय)

शीला मंडल(जेडीयू)

चंद्रशेखर यादव(राजद)

समीर महासेठ(राजद)

सुनील कुमार(जेडीयू)

अनिता देवी- (आरजेडी)

जितेंद्र राय- (आरजेडी)

सुधाकर सिंह-(आरजेडी)

जयंत राज-( जेडीयू)

इसराइल मंसूरी(आरजेडी)

सुरेंद्र राम(आरजेडी)

कार्तिक सिंह(आरजेडी)

शाहनवाज आलम(आरजेडी)