बीजापुर : सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक डूबा, ग्रामीणों ने चालक व हेल्पर को बचाया

बीजापुर, 15 अगस्त। जिले में भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 63 व भोपालपटनम तारलागुड़ा मार्ग पर अवागमन ठप हो गया है। मिली जानकारी अनुसार भोपालपटनम से 06 किमी दूर रामपूरम के चिंतावागू नदी में बाढ़ आने से मार्ग बाधित हो गया है। बाढ़ का पानी पुलिया से लगभग 05 फीट पानी ऊपर बह रहा है। इसी बीच तेलंगाना से सीमेंट की बोरियों से लदा एक ट्रक पुलिया में फंस जाने से डूब गया। बताया जा रहा है कि इस ट्रक में लगभग 250-300 सीमेंट की बोरियां थी।

बामनपुर के सरपंच मिच्चा समैया ने बताया कि सोमवार सुबह बाढ़ की स्थिति में ट्रक को चालक ने पुलिया से निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी ज्यादा होने से ट्रक फंस गया। जानकारी मिलने पर देपला के ग्रामीणों से मदद लेकर नाव के सहारे ट्रक चालक व हेल्पर को सुरक्षित निकाला गया। उन्होंने बताया कि रामपुरम के समीप चिंतावागू नदी पर जलस्तर बढ़ते जा रहा है। ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि बाढ़ की स्थिति में कोई भी पुलिया पार न करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]