Korba Police: मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न पर 11 कार्यवाही, 14,300 रुपये का समन शुल्क लिया गया

कोरबा, 25 सितंबर (वेदांत समाचार)- जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में कोरबा पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 11 मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न जब्त किए गए और 14,300 रुपये का समन शुल्क लिया गया।

अब तक कुल 70 कार्यवाही की जा चुकी है। पुलिस ने वाहन चालकों को समझाईस दी और ऑटो पार्ट्स/गैरेज दुकानों में भी रेड कार्रवाई की।

कोरबा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ध्वनि प्रदूषण वाली मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल न करें और मॉडिफाइड साइलेंसर बिकने की सूचना दें।