रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बाद अब डेंगू और स्वाइन फ्लू के मरीज प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगे हैं. स्वाइन फ्लू तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है. प्रदेश में अब तक 49 स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं. छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के 12 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार देर रात इसकी पुष्टि की है. 22 मरीज अभी भी एक्टिव है. स्वाइन फ्लू के मरीजों का इलाज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है।
स्वाइन फ्लू से अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. स्वाइन फ्लू से कवर्धा के 4 साल की बच्ची की मौत पिछले हफ्ते हुई थी. वहीं दुर्ग और बलोदाबाजार में बुधवार को 1-1 मौत के मामले सामने आए. दोनों का इलाज राजधानी के अस्पताल में चल रहा था. स्वास्थ्य विभाग अब स्वाइन फ्लू मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री निकाल रहा है. वहीं कुछ ऐसे मरीज जिनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के नजर आ रहे हैं.
[metaslider id="347522"]