डस्टर कार में सराई चिरान रखकर ग्राहक तलाश कर रहे दो व्यक्ति लिए गए हिरासत में

● चौकी खरसिया पुलिस दोनों व्यक्तियों पर कार्यवाही कर वाहन में रखे 22 नग चिरान और डस्टर वाहन की वन विभाग के सुपुर्द।

रायगढ़। कल दिनांक 05.08.2022 को मुखबीर द्वारा चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को सूचना दिया कि मौहापाली चौक बायपास रोड खरसिया पर खड़ी डस्टर वाहन में सरई लकड़ी का पल्ला लोड है, लकड़ी को गाड़ी में रखकर दो व्यक्ति लकड़ी बिक्री के लिए आसपास ग्राहक तलाश कर रहे हैं । सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ बाईपास रोड पर घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया एक व्यक्ति अपना नाम धनेश भारद्वाज पिता मयाराम भारद्वाज उम्र 30 साल निवासी भिखमपुरा सारंगढ़ हाल मुकाम नवापारा थाना छाल तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम लच्छन सतनामी पिता साधराम शांडिल्य उम्र 31 साल निवासी सारसमार थाना छाल बताया लकड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर लच्छन बताया कि उसने गांव के जंगल से सरई पेड़ को काटकर लकड़ी का पल्ला चिरान बनाकर ग्राम सारसमार जंगल में छिपाकर रखा था और लकड़ी को बिक्री के लिए धनेश भारद्वाज से बात कर उसके डस्टर वाहन में लेकर खरसिया बिक्री के लिए लाए थे । दोनों के कब्जे से वाहन में लोड 22 नग सराई लकड़ी का चिरान कीमती करें ₹14,800 एवं पुरानी डस्टर वाहन CG 13 W 2864 कीमत 5,00,000 रुपए जुमला ₹5,14,800 का जप्त किया गया। दोनों के कथनों से सराई लकड़ी चोरी की संपत्ति के संदेह पर डस्टर वाहन मय चिरान धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर जप्त कर माल वन परीक्षेत्र अधिकारी खरसिया के सुपुर्दअग्रिम कार्यवाही के लिए दिया गया । आरोपियों की घेराबंदी रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम के साथ प्रधान आरक्षक मनोज मरावी, महेंद्र खरे, शंकर क्षत्रिय, अशोक देवांगन, आरक्षक साविल चंद्रा, सोहन यादव, कीर्ति सिदार, सुरेंद्र पटेल, त्रिभुवन सिदार, गंगा यादव की अहम भूमिका रही है।