रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : MDMA ड्रग्स रैकेट के सप्लायर आर्यन ठाकरे गिरफ्तार

रायपुर, 25 सितंबर 2024 (वेदांत समाचार )- थाना टिकरापारा पुलिस और एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने एम.डी.एम.ए ड्रग्स रैकेट के सप्लायर आर्यन ठाकरे को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 65 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन) और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया, जिसका खुदरा मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है।

पुलिस ने पहले आरोपी शुभम सोनी, अभिषेक साहू और सोनू अग्रवाल को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से:

  • 04 पैकेट चरस
  • 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट
  • 01 नग पिस्टल मय मैगजीन
  • 02 नग स्मार्ट मोबाइल फोन
  • 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन
  • 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर
  • नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 6 लाख रुपये

गिरफ्तार आरोपी आर्यन ठाकरे ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लाकर रायपुर में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 735/24 धारा 21बी नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान में लगातार कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • आर्यन ठाकरे पिता महेंद्र ठाकरे उम्र 20 साल निवासी विकास विहार कॉलोनी थाना डी.डी.नगर रायपुर

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

  • निरीक्षक मनोज साहू थाना प्रभारी टिकरापारा
  • एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय
  • प्र.आर. सरफराज चिश्ती
  • रविकांत पाण्डेय
  • नोहर देशमुख
  • महेंद्र राजपूत
  • म.प्र.आर. बसंती मौर्या
  • आर. राजिक खान
  • महेंद्र पाल साहू
  • राहुल शर्मा
  • आशीष राजपूत
  • हरजीत सिंह
  • तुकेश निषाद
  • पुरूषोत्तम सिन्हा
  • अभिषेक सिंह तोमर
  • कलेश्वर कश्यप
  • थाना टिकरापारा से उनि धीरेंद्र बंजारे एवं आर. सुनील पाठक