प्रेरणा महिला मंडल द्वारा मनाया गया हरियाली तीज उत्सव

कोरबा, 06 अगस्त ।  प्रेरणा महिला द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित कोरबा पूर्व के आवासीय परिसर में स्थित सीनियर क्लब में ’’सावन सखी मिलन समारोह’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रायपुर से पधारी कंपनी के महाप्रबंधक श्री एन.के. बिजौरा की धर्मपत्नी श्रीमती कल्याणी बिजौरा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। श्रीमती निवेदिता बंजारा एवं श्रीमती सोनिया बघेल की अध्यक्षता के सफल मार्गदर्शन में तींज उत्सव कार्यक्रम का आरम्भ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती बिजौरा का शाही अंदाज में बंगाली दुल्हन के परिवेश में का स्वागत किया गया।

 

 

प्रेरणा महिला मण्डल में श्रीमती बंजारा एवं श्रीमती बघेल के अथक प्रयासो के द्वारा पहली बार प्रेरणा महिला मण्डल ’’शौर्य गाथा’’ का सुन्दर गीत निर्माण किया गया जिसका विमोचन उसी दिन किया गया। कार्यक्रम में रंगोली, साड़ी प्रतियोगिता यूवी नृत्य एवं विभिन्न संास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केन्द्र सेल्फी जोन रहा जिसमें पूरे गांव का परिवेश बनाया गया था जिसे काफी सराहा भी गया। कार्यक्रम में सावन प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी के बीच में सावन क्वीन ’कादम्बरी राणा’ चुनी गई। कार्यक्रम मे उपस्थित उपाध्यक्षा श्रीमती नमिता पैकरा, अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, विभा कुरनाल अल्का शर्मा, प्रतिमा दत्ता, गीता शुक्ला सचिव मंगला गुर्जर, कोषाध्यक्ष निर्मला शुक्ला सहसचिव सीमा राजपूत, उत्तरा ठाकूर खेल सचिव सुनिता शर्मा, सुषमा श्रीवास्तव रही।

पूरे कार्यक्रम में मंच का संचालन संास्कृतिक सचिव पूनम सक्सेना एवं हेमलता गुरूपंच द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त प्रेरणा महिला मण्डल का सफल योगदान रहा।