खुद को बताया मंत्री का पीए, सरकारी काम कराने लोगों से मांगा पैसा, गाड़ी नंबर से आया पकड़ में…Draft

गांव में सरकारी काम पास कराने की बात कहकर हजारों रुपयों की ठगी करने वाले और खुद को मंत्री का पीए बताने वाले ठग को रघुनाथनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है…

बलरामपुर। गांव में सरकारी काम पास कराने की बात कहकर हजारों रुपयों की ठगी करने वाले और खुद को मंत्री का पीए बताने वाले ठग को रघुनाथनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यहीं नहीं फर्जी पीए महोदय ने अपने कार में सरकारी नंबर प्लेट भी लगा के रखा है और ऐसे ही गांवों में जाकर लोगों को अपने झांसे में लेता था।

आरोपी से 27 हजार किए गए जब्त

पुलिस को जैसे ही जैसे ही सूचना मिली रघुनाथनगर थाने से पुलिस की टीम गांव पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपी शशिकांत तिवारी के खिलाफ प्रर्याप्त सबूत पाये जाने के बाद आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से नगदी 27010 रुपए, एक मोबाइल और 19 फर्जी तरीके से प्राप्त दस्तावेजों के साथ कार को जब्त किया गया। आरोपी शशिकांत तिवारी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]