⭕ विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का स्वर्णिम काल होता है- श्री मलकीत सिंह, डि. कमांडेंट, सी आई एस एफ।
⭕ गुरू का आदर करना विद्यार्थी का परम कर्तव्य है – तेज यादव, टी0 आई 0पाली
⭕ विद्यार्थी को अपने विद्यालय को उन्नत बनाने में यथासंभव योगदान करना चाहिए- अनिल पटेल टी0आई0 दीपका ।
⭕ एक अच्छा और बेहतर नेतृत्वकर्ता अपने साथियों के साथ अच्छा सामंजस्य बनाता है और अनुशासित होता है-नवीन देवांगन टी0आई0 कुसमुंडा।
⭕ विद्यार्थी के लिए आवश्यक है कि वह किसी भी अन्य विद्यार्थी के साथ ईर्षा, द्वेष अथवा कटुता जैसी भावनाओं को न पनपने दे — डॉ. संजय गुप्ता ।
कोरबा, 06 अगस्त । इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्रांगण में छात्रसंघ तथा हाउस प्रभारी छात्र-छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री मलकीत सिंह (डि0कमांडेंट सीआईएसएफ), नवीन देवांगन टीआई कुसमुंडा, अनिल पटेल टी आई दीपका एवं तेज यादव टी आई पाली उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई तत्पश्चात इंडस पब्लिक स्कूल के छात्राओं द्वारा आकर्षक स्वागत गान एवं स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद विद्यालय छात्र संघ एवं विद्यालय के चारों सदन रूबी हाऊस, टोपाज हाऊस, एमरेल्ड हाऊस एवं सफायर हाऊस की छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई और इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाया गया । शपथ के पश्चात मुख्य अतिथियों ने अपने हाथों से सभी पदाधिकारियों को शैश एवं बैच पहनाकर सम्मानित किया एवं अपने पद पर निष्ठापूर्वक कार्य करने की प्रेरणा दी ।
विद्यालय में मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु हेड बॉय हरप्रीत सिंह हेड गर्ल आरजू सिंधु, वॉइस हेड बॉय दीपक बारे वॉइस हेड गर्ल स्नेहा चौरसिया गेम्स कैप्टन बाय राजू पासवान एवं गर्ल जिया सिंह, वॉइस गेम कैप्टन वॉइस एवं गर्ल अमन सिंह एवं निकिता कंवर, कल्चरल सेक्रेट्री वन गर्ल अभिजीत सिंह एवं स्नेहा सिंह भुवाल , वॉइस कल्चरल सेक्रेट्री ब्वॉय एंड गर्ल युवराज सिंह एवं समृद्धि आर्य को चुना गया।
रूबी हाऊस से हाऊस केप्टन ब्वाय एवं गर्ल क्रमशः वासु जी चंद्रा एवं प्रियंका सिंह, वाइस हाऊस कैप्टन ब्वाय एवं गर्ल तमन्ना सिंधु एवं दीपक चंद्रा, गेम्स कैप्टन ब्वाय एवं गर्ल राहुल एवं सालेहिन अख्तर, कल्चरल सेक्रेटरी ब्वाय एवं गर्ल प्रियांशु एवं राशि को चुना गया ।
टोपाज हाऊस से हाऊस केप्टन ब्वाय एवं गर्ल क्रमशः रोशन सिंह एवं रिशिका रानी, वाइस हाऊस कैप्टन ब्वाय एवं गर्ल अतुल सिंह एवं रूद्रानि, गेम्स कैप्टन ब्वाय एवं गर्ल अभिषेक सिंह, कोमल कुमारी, कल्चरल सेक्रेटरी ब्वाय एवं गर्ल निहाल एवं कुसुम को चुना गया ।
एमराल्ड हाऊस से हाऊस केप्टन ब्वाय एवं गर्ल क्रमशः अभिषेक कश्यप एवं ईशा सिंधु, वाइस हाऊस कैप्टन ब्वाय एवं गर्ल अनमोल शर्मा एवं प्रीति तिवारी, गेम्स कैप्टन ब्वाय एवं गर्ल तरून जोशी एवं हरि सिंह, कल्चरल सेक्रेटरी ब्वाय एवं गर्ल-पीटर नायक एवं सोम्या खान को चुना गया ।
सफायर हाऊस से हाऊस केप्टन ब्वाय एवं गर्ल क्रमशः अमन सिंह एवं मुस्कान पैकरा, वाइस हाऊस कैप्टन ब्वाय एवं गर्ल अमर एवं प्रियंका मेहरा, गेम्स कैप्टन ब्वाय एवं गर्ल प्रियांशु रंजन एवं सुमन, कल्चरल सेक्रेटरी ब्वाय एवं गर्ल कुमार सानु एवं प्राची सिहाग को चुना गया ।
[metaslider id="347522"]