लेडीज क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

धमतरी । लेडीज क्लब धमतरी का शपथ ग्रहण समारोह साहब स्वादी रेस्टोरेंट में उमंग उल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ । शपथ  अधिकारी के रूप में उषा गुप्ता संचालिका लेडीज क्लब धमतरी ने वर्ष 2022-23 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष शबीना रिजवी ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ लेडीज क्लब प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दाता व  दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती  को माल्यार्पण कर किया गया मंच पर आसीन शपथ अधिकारी  एवं पूर्व अध्यक्ष सबीना रिजवी ,सचिव गायत्री साहू ,कोषाध्यक्ष माधवी शर्मा का पुष्पगुच्छ से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

अपने स्वागत एव अध्यक्षीय उद्बोधन में लेडीज क्लब के समस्त गतिविधियों में क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा प्राप्त सहयोग और सेवा भावना के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी समर्पण भाव से सेवा करते रहने का संकल्प भी लिया सचिव गायत्री साहू ने बस घर में वर्ष भर में संपन्न हुए सेवा गतिविधियों को प्रतिवेदन के रूप में पठन किया और उन्होंने भी उन्हें जो सदस्यों द्वारा सहयोग  मिला उसके प्रति आभार व्यक्त की क्लब में क्लब के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते दिलाते हुए शपथ अधिकारी ने अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी तथा अधिक से अधिक सेवा कार्य संपादित करने के लिए प्रोत्साहित किया तत्पश्चात लेडीज क्लब के सभी सदस्यों ने परस्पर शपथ ग्रहण समारोह नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की  शुभकामनाएं दी। इस गरिमामय आयोजन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अधिक से अधिक सेवा गतिविधियों को पूरा करने का संकल्प करते हुए लेते हुए सभी सभीसाथियों से सहयोग की अपील की और सभी सदस्यों ने उन्हें हाथ उठाकर ताली बजाकर सहयोग देने का वादा किया। कार्यक्रम में अनेक ज्ञानवर्धक मनोरंजन मनोरंजक गेम्स का भी आयोजन किया गया जिसमें वेलकम हाउजी वेलकम हाउजी में सरला खंडेलवाल मंजू महावर और चंद्र शर्मा प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे इसी प्रकार दूसरे अन्य गेम्स में  सबीना रिजवी, उषा गुप्ता तनुजा सेन, मंजू महावर तृतीय रहे। इसके अलावा और भी मनोरंजक गेम्स खेले गए गौरतलब है की अध्यक्ष माधवी शर्मा द्वारा इस समारोह को वेलकम पार्टी के रूप में  उपस्थित सभी सदस्यों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित करते हुए सभी का वेलकम  पुष्प गुच्छ, तिलक एवं मौली स्नेह डोर बांधकर किया कथा तथा सभी व विजयि प्रतिभागियों को आकर्षक तथा उपहार देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ भारती नायडू एवं रचना नायडू ने तथा आभार ज्योति गुप्ता ने व्यक्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने में भारती राव, उषा गुप्ता ,कामिनी कौशिक,ज्योति गुप्ता ,बलजीत आनंद, मंजू महावर, लीला शर्मा ,चंद्र शर्मा, बबली राजोरिया, पम्मी रोकडिय़ा,  संगीता गरेवाल ,सरला खंडेलवाल, रचना नायडू माधवी शर्मा ,जानकी गुप्ता , रेनू खनूजा,  सुभ्रा गौर तनुजा सिंह, देविका साहू काजल सिन्हा साधना साहू सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]