उत्तरप्रदेश मे अस्पताल की सुख-सुविधाओ का बखान तो नेता जल्दी ही कर देते है लेकिन असल जिंदगी मे कुछ और ही देखने को मिलता है। सरकार अपने वादो मे बहुत कहती है कि सरकार गरीब के साथ है लेकिन आज यह तस्वीर सच बयां करती है।
हाथरस मे एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देख मानो ऐसा लगता है कि मानवता पूरी तरह से शर्मशार हो चुकी है। यह नजारा जिला अस्पताल मे देखने को मिला। जहां अस्पताल प्रबंधन जागते हुए भी सोता रहा और महिला की मौत के बाद बेबस और लाचार पति शव को कंधे पर रखकर घंटों एंबुलेंस की तलाश में भटकता रहा। जिसके बाद थक हार कर निजी एंबुलेंस से शव को अपने गांव ले गया। वही सीएमओ ने कहा कि अगर मामला ऐसा ही तो जांच की जाएगी।
कंधे पर शव लेकर भटकता रहा पति।
मौत की खबर मिलने के बाद मृतिका का पति और अन्य परिजन रोते बिलखते शव को गांव तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने लगे। इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने मृतिका के लिए स्टेचर भी उपलब्ध नही कराया। उसके बाद मृतिका का पति शव को कंधे पर रखकर भटकता रहा। जिसके बाद वह सरकारी शव वाहन के पास शव लेकर पहुंचा लेकिन वहां भी उसको हतासा हाथ लगी। जिसके बाद निजी एंबुलेंस की सहायता से शव को गांव तक ले गए।
[metaslider id="347522"]