KORBA : महापौर ने की अपील, अवश्य लगवाएं कोरोना वैक्सीन

कोरबा 03 अगस्त । महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपील की है कि 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण का कार्य 04 अगस्त गुरूवार को एक अभियान के रूप में किया जा रहा है, अतः वे कोरोना का वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाएं तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से अपने आपको सुरक्षित करें। यहॉं उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशों के तहत जिला प्रशासन द्वारा 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण कार्य सम्पूर्ण कोरबा जिले में 04 अगस्त को एक अभियान के रूप में किया जाना हैं,

साथ ही कोविड -19 टीकाकरण का प्रथम डोज, द्वितीय डोज भी लगाया जाएगा, वहीं हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जिनका द्वितीय डोज लगने के 06 माह की अवधि पूर्ण हो चुकी है, को कोविड-19 टीकाकरण कार्य सम्पन्न होगा। इस हेतु सम्पूर्ण जिले के साथ-साथ नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्र में वार्डो में निर्धारित टीकाकरण स्थलों में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने नागरिकबंधुओं से अपील करते हुए कहा है कि सभी पात्र व्यक्ति अनिवार्य रूप से कोरोना का टीका लगवाएं तथा कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें। उन्होने समस्त वार्ड पार्षदों, एल्डरमेनबंधुओं से भी अपील की है कि वे कोविड टीकाकरण कार्य में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]