आयुर्वेदाचार्य महर्षि चरक जी की जयंती पर जैजैपुर पतंजलि आरोग्य केंद्र में आयोजित हुआ निशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर, अंचलवासी हुये लाभान्वित

आचार्य चरक के सिद्धांतों का पालन कर रहा जा सकता है निरोगी-डॉ.नागेन्द्र शर्मा।
जांजगीर,03 अगस्त (वेदांत समाचार)।  आयुर्वेद के प्रणेता आयुर्वेदाचार्य महर्षि चरक जी की जयंती श्रावण शुक्ल पंचमी (नाग पंचमी) पर दिनाँक 2 अगस्त 2022 मंगलवार को प्रात: 10 बजे से जैजैपुर पतंजलि आरोग्य केंद्र में आयोजित निशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ आचार्य चरक जी की विधिवत पूजा कर किया गया। इस अवसर पर डॉ.नागेन्द्र शर्मा  ने शिविरार्थीयों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श देने एवं उपचार करने के साथ साथ आचार्य चरक के अनुसार स्वस्थ व्यक्ती के दस लक्षण बताते हुये सभी को इनका पालन करने हेतु कहा जिससे सभी स्वस्थ और निरोगी जीवन जी सके ।
वे दस लक्षण निम्न हैं
 “नरो हिताहार विहार सेवी समीक्ष्यकारी विषयेष्वसक्तः।
दातासमः सत्यपरः क्षमावान् आप्तोपसेवी च भवत्य रोग:।।”
अर्थात- हितकर आहार विहार का सेवन करने वाला, विचारपूर्वक काम करने वाला, विषयों के प्रति आसक्त न रहने वाला, दान देने वाला, सम दृष्टि रखने वाला, सत्य बोलने वाला, सहनशील, सज्जनों की संगत में रहने वाला मनुष्य सदा निरोगी रहता है।आचार्य चरक द्वारा बताये ईन सिद्धांतों का पालन करने वाला व्यक्ती रोगी नहीं होगा,अपितु रोगी व्यक्ती भी ईन सिद्धांतो को अपनाकर रोगमुक्त हो सकता है। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ.नागेन्द्र शर्मा के अलावा पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक सुरेंद्र यादव, नेत्रनंदन साहू एवं अश्विनी बुनकर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान  दिया