यहां कुछ बहुत ही शानदार ब्यूटी हैक्स दिए गए हैं, जो बेबी पाउडर से जुड़े हुए हैं। अपने रोजाना की लाइफ में आप इन हैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां देखें कुछ अमेजिंग हैक्स-
बेबी को तैयार करने के बाद उसमें से एक बहुत ही प्यारी खुशबू आती है। ये सब बेबी पर इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट के कारण होता है। इन प्रोडक्ट में से एक है बेबी पाउडर। बच्चों पर इस्तेमाल किए जाने वाले बेबी पाउडर की एक अलग ही खुशबू आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कई तरह की ब्यूटी प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए किया जाता है।
1) आईशैडो बेस की तरह करें इस्तेमाल- ऑयली लिड्स को कवर करने के लिए आप पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है। कई लोगों की आईलिड्स पर खूब पसीना और चिपचिपापन रहता है जिसकी वजह से आईलाइनर कई बार ऊपर वाली क्रीज पर आ जाता है। इसलिए कुछ भी लगाने से पहले लिड्स पर बेबी पाउडर लगाया जा सकता है।
2) डिओड्रेंट की जगह करें इस्तेमाल- बेबी पाउडर जिम के लिए या जब आपकी स्किन को हाल ही में एपिलेट किया गया हो, तो बहुत अच्छे डिओडोरेंट के रूप में काम करता है। यह हल्का होता है और इसलिए किसी भी तरह के चकत्ते का कारण नहीं बनता है। ये शरीर की गंध को लंबे समय तक दूर रखता है।
3) ड्राई शैम्पू की तरह करें इस्तेमाल- हर दिन बाल धोना ज्यादातर महिलाओं के लिए मुश्किल भरा होता है। जिन दिनों में बाल धोने का समय न हो, तो बालों के ब्रश पर थोड़ा सा बेबी पाउडर लगाएं और अपने बालों में कंघी करने की कोशिश करें। ऐसा करने से चिकनापन सूख जाएगा और बाल ऑयल फ्री हो जाएंगे।
4) लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक के लिए- लिपस्टिक लगाने के बाद अपने होठों पर पतला टिश्यू लगाएं और फिर ब्रश पर बेबी पाउडर लगा कर टिश्यू पर लगाएं। टिश्यू निकालें और लिपस्टिक का दूसरा कोट अपने होठों पर लगाएं। ऐसा करने पर लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिकेगी।
5) पिंपल्स को ठीक करने के लिए बेबी पाउडर-दूध की एक बूंद को कुछ बेबी पाउडर में मिलाएं और इसे रूई से मुंहासों पर लगाएं और इसे कुछ समय के लिए रहने दें। पिंपल जल्द ही दूर हो जाएगी।
[metaslider id="347522"]