अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, दो प्रकरण में कुल 80 पौवा देशी/अंग्रेजी शराब एवं एक मोपेड वाहन को जप्त कर 2 आरोपियों को भेजा गया जेल

राजनांदगांव, 18 जुलाई (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिले में चलाये जा रहे नषा उन्मुलन अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी राम अवतार धु्रव मार्ग दर्षन में आज दिनांक- 18.07.2022 को चिचोला पुलिस द्वारा अपने चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये मुखबीर सूचना पर मण्डल चौक लाल बहादुर नगर में आरोपी (1)विष्णु निर्मलकर पिता स्व0 मुन्ना निर्मलकर उम्र 32 साल साकिन लाल बहादुर नगर पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव (छ0ग0) के कब्जे से 40 पौवा देषी मदिरा शराब मात्रा 7.200 बल्क लीटर कीमती 3,200/-रूपये को जप्त कर एवं ग्राम मक्काटोला खुभाटोला चौक के पास आरोपी (2)पवन कुमार निषाद पिता राम विलास निषाद उम्र 27 साल साकिन ग्राम बोरतलाब थाना बोरतलाब जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते कुल 40 पौवा गोवा स्पेषल व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 7. 200 बल्क लीटर कीमती 4,800/- रूपये व वाहन मोटर सायकल टी.व्ही.एस. एक्सल क्र. सी.जी. 08 ए.पी. 7836 कीमती 3,000/-रू0 रूपये जुमला कीमती 7,800/- रूपये को जप्त कर दोनों आरोपियों को धारा- 34(2) आबकारी अधिनिमय के तहत गिरफ्तार कर ज्युडिषियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 122 रोहित पडोटि, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, आरक्षक- 1741 लीलाधर मंडलोई, 1187 नितेष कुमार धु्रव, आरक्षक 1464 खेमलाल पंचारी, आरक्षक- 664 सुरजू चन्द्रवंषी का विषेष योगदान रहा।