देश का सबसे बड़ा ONLINE EDUCATION HUB, BYJU’S ने एक झटके में इतने कर्मचारी निकाल दिए कि वरुण गांधी खुद को रोक नहीं पाए…

अविनाश दुबे,रायपुर। एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी बायजूस (BYJU’S) चर्चा में है. दो कारणों से. पहला, कथित रूप से 2500 कर्मचारियों की छंटनी. दूसरा, नैस्डेक पर लिस्टेड एड-टेक कंपनी 2U को खरीदने की डील. हम बात करेंगे छंटनी की.
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक BYJU’S ने 27 जून को अपनी सहायक कंपनी व्हाइटहैट जूनियर एंड टॉपर से ‘1500 से ज्यादा’ कर्मचारियों को निकाल दिया. फिर 29 जून को ‘1000’ कर्मचारियों को निकाला गया. इसमें सेल्स और मार्केटिंग, ऑपरेशन, कंटेंट और डिजाइन टीमों के फुल-टाइम और कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 22 अरब डॉलर यानी एक लाख 73 हजार 563 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कंपनी BYJU’S ने एक साथ इतने सारे कर्मचारियों को निकालने की वजह कॉस्ट कटिंग को बताया है. हालांकि कंपनी ने इसे लेकर बयान जारी किया है, जिसकी जानकारी आगे बताएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों से इस्तीफे फोन के जरिए मांगे गए. इसके अलावा ऑफिशियल कम्युनिकेशन में कर्मचारियों को ईमेल भेजकर भी इस्तीफा देने के लिए कहा गया. निकाले जाने वाले कर्मचारियों को जून की सैलरी के साथ एक्स्ट्रा सैलरी और परफॉर्मेंस बोनस देने का वादा किया गया है.
वरुण गांधी का ट्वीट

बायजूस ने दावों का किया खंडन
इधर, छंटनी को लेकर हो रही आलोचना के बीच BYJU’S ने प्रतिक्रिया दी. उसने मनी कंट्रोल की रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा है कि कंपनी लॉन्ग टर्म ग्रोथ में तेजी लाने के लिए अपनी ग्रुप कंपनीज में टीमों को ऑप्टिमाइज कर रही है. BYJU’S का दावा है कि इस पूरी कवायद में बायजूस की ग्रुप कंपनियों के 500 से कम कर्मचारी ही प्रभावित होंगे. 2500 कर्मचारियों को निकालने की बात का कंपनी ने खंडन किया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]