नई दिल्ली : अक्सर हमारे साथ ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब हमे किसी अनजान शख्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना पड़ जाता है। लेकिन परेशानी तब खड़ी हो जाती है जब उनका नंबर फोन में सेव नहीं रहता। इसके लिए सबसे पहले हमे अपने फोन पर उनका नंबर सेव करना पड़ता है।
कई बार सिर्फ एक मैसेज भेजने के लिए नंबर सेव करना बोझिल लगता है। चूंकि वह नंबर शायद बाद में हमारे काम का भी न रहे..
ऐसे में फिर उसे डिलीट करने की जरूरत भी पड़ती है। तो अगर आप इस प्रोसेस से बचना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक ऐसी धांसू ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं।
व्हाट्सएप की यह ट्रिक एंड्रॉइड और iOS दोनों तरह के स्मार्टफोन्स पर काम करती है। खास बात है कि इसके लिए आपको किसी तरह की थर्ड पार्टी एप भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका मतलब है कि आपको डेटा और प्राइवेसी का भी कोई खतरा नहीं होने वाला। इस तरीके का इस्तेमाल सिर्फ एप यूजर ही नहीं, WhatsApp web और डेस्कटॉप यूजर भी कर सकेंगे।
इसके लिए सबसे जरूरी है कि जिस नंबर पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं उनका व्हाट्सएप पर अकाउंट हो और फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल भी हो।
इस ट्रिक के लिए आपको व्हाट्सएप का एक लिंक तैयार करना है, जिस पर क्लिक करते ही आप सीधा उस व्यक्ति से व्हाट्सएप पर चैट कर सकते हैं।
[metaslider id="347522"]