कार रोककर पति ने दिया तीन तलाक, थाने पहुंचकर महिला ने बताई आपबीती

यूपी। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में तीन तलाक (Triple Talaq In UP) का एक और मामला सामने आया है. यहां देर रात के अंधेरे में पति द्वारा पत्नी को कार से उतारकर तीन तलाक दिया गया. जिस पर पीड़िता ने अपने परिवार वालों के साथ थाना सिविल लाइंस में पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है (Moradabad Triple Talaq Case). युवती की शादी हसीन अहमद निवासी महेशपूरा काशीपुर जिला उधमसिंह नगर, उत्तराखंड में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ कुछ समय पहले हुई थी, लेकिन दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने पत्नी को बीच रास्ते में तलाक देते कर कार से उतार दिया है, पीड़िता ने अपने सुसराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. 5 लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read – लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने किया स्‍वागत

मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइन इलाके के हिमगिरी कॉलनी के रहने वाले मुनव्वर की पुत्री निशा का विवाह 24 नवंबर 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हसीन अहमद निवासी महेशपुरा काशीपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखंड में किया गया था. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग महिला को कम दहेज लाने पर परेशान कर रहे थे, जिसका आरोप पीड़िता द्वारा मुरादाबाद जनपद के सिविल लाइंस थाने में एक शिकायत दर्ज करके लगाया है. महिला का आरोप है उसके पति के अलावा सुसुर शफीक अहमद, जेठ अरशद, जेठानी इरम, नंद सलमा, श्यामा, नाहिद व शाकिब ₹1000000 की मांग कर रहे थे.

Also Read – चीनी हैकर्स की नई चाल, मची खलबली

मांग पूरी ना होने पर महिला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, लेकिन युवती के परिवार वाले दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए, जिसके बाद आरोपी पति ने 29 मई को शाम के समय आरोपी पति व जेठ ने मारपीट करते हुए महिला को जबरदस्ती कार में बिठा लिया और महिला को मुरादाबाद की ओर लेकर बढ़ने लगे. देर रात युवती को धारक नगला रोड पर कार से नीचे उतार दिया, कार से उतरते समय आरोपी पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पीड़िता रोती बिलखती अपने परिवार में पहुंची ओर आपबीती बताई.

Also Read – देश का सबसे बड़ा जूरासिक पार्क बनेगा लखनऊ में, जानें क्या-क्या होगा खास

परिवार के लोगों ने मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइंस में पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. थाना प्रभारी सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह द्वारा बताया गया पीड़िता की तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मुकदमा दर्ज करते हुए घटना में जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम पुलिस द्वारा दिया जाएगा.