National Brothers Day 2022 : कैसे हुई ब्रदर्स डे की शुरुआत, जानिए इतिहास और महत्त्व से लेकर सबकुछ

एक ऐसा दिन जिसे बहन-भाई के साथ-साथ भाई-भाई की खट्टी-मीठी नोकझोक को सेलिब्रेट(celebrate ) करने के लिए मनाया जाता है. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है मदर्स डेस, फादर्स डे(fathers day ), वूमेन्स डे के बाद एक दिन ऐसा भी है जो केवल भाईयों के लिए हैं, जिसे ब्रदर्स डे(brothers day ) कहा जाता है।

read more : National News : जेल के अंदर नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा में भारी चूक? ड्रग्स केस का आरोपी भी उसी बैरक में

पहली बार यह दिन 2004 में मनाया गया।  इस दिन को पहली बार अमेरिका(america ) के अलबामा में सी डेनियल रोड्स ने सेलिब्रेट किया। जो कि पेशे से एक लेखक और कलाकार थे।  इसके बाद नेशनल ब्रदर्स डे (national brother day )केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मनाया जाने लगा।  इस दिन भाई-भाई कहीं घूमने जा सकते हैं।  हालांकि इस दिन को सिर्फ सगे भाई ही नहीं बल्कि अच्छे दोस्त भी सेलिब्रेट कर सकते है।

क्या है महत्त्व (importance )
साल 2005 से शुरू हुआ ब्रदर्स डे सेलिब्रेशन(celebration ) का ये सिलसिला अब दुनिया के कई देशों तक फैल चुका है. आज ब्रदर्स डे की लोकप्रियता अमेरिका से फ्रांस(france ), जर्मनी, भारत(india ), चीन और रूस जैसे अन्य देशों में ख़ूब देखी जाती हैये दिन भाईयों से प्यार और लगाव को एक्सप्रेस करने के लिए मनाया जाता है। बचपन से लेकर बड़े होने तक हम अपनी सारी बातें जिसके साथ शेयर करते हैं, वो भाई ही होता है।  साथ खाना, खेलना, मस्ती करने की अनगिनत यादें हमारे दिलो-दिमाग में बने रहते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]