कोरबा, 25 मई (वेदांत समाचार)। करियर किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है । यह किसी भी इंसान के जीवन शैली का नेतृत्व करता है जिससे समाज में उसकी स्थिति निर्धारित होती है । जहाँ हर कोई एक अच्छी जीवन के सपने देखता है वहीं हर कोई मजबूत कैरियर बनाने में सक्षम नहीं होता जो अच्छी जीवन शैली को सुनिश्चित करता है ।
कैरियर आमतौर पर किसी व्यक्ति के जीवन के पेशेवर पहलू से जुड़ा होता है । हालांकि कुछ व्यक्ति इसे अपने जीवन से जोड़ते हैं और अपने काम के अतिरिक्त सीखते हैं । करियर का चयन करना एक बड़ा निर्णय है और विडंबना यह है कि जब हमें ऐसे निर्णय लेने की आवश्यकता होती है तो हम इस तरह के बड़े निर्णय लेने के लिए तैयार नहीं होते । हमारे करियर का चुनाव करते समय हम सभी को बहुत सावधान रहना चाहिए । हमें किसी क्षेत्र में सिर्फ इसलिए प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि हमारे मित्र या भाई ने इस क्षेत्र को चुना है । या हमारे माता-पिता हमें इस क्षेत्र में ले जाना चाहते हैं । हमें अपने दिल की बात सुननी चाहिए । हमें यह समझना होगा कि वास्तव में हमारा हित क्या है, यह देखना होगा कि हम इसमे ंकितने अच्छे हैं और फिर इसके साथ जुड़े अन्य पहलुओं की समीक्षा करनी चाहिए ।
दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में माध्यमिक एवं उच्चतर स्तर के विद्यार्थियों के लिए करियर कांउंसलिंग का ऑनलाइन सेमीनार का आयोजन किया गया । इस हेतु विशेष रूप से करियर काउंसलिंग कराया गया जिसमें विद्यार्थिंयों के हर प्रश्नों का जवाब दिया और उनसे करियर से संबंधित विभिन्न प्रकार के सवाल किये । आकर्षक एवं प्रेरक विडियो क्लिप के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रेरणादायी विडियो क्लिप विद्यार्थियों को दिखाकर उनकी रूचि को परखने का प्रयास किया । विद्यार्थियों में स्वयं के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को पहचानें एवं खुद को एक नई पहचान दिलाएँ । उन्होने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल करना है तो हमारा कान्सेप्ट क्लियर होना चाहिए । उन्होने विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी के माध्यम से विद्यार्थियों के रूझान को परखने का प्रयास कर उन्हे सकारात्मक दिशा प्रदान करने का प्रयास किया ।
इंडस पब्लिक स्कूल प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा आपके द्वारा चुना गया कैरियर आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रभाव डालता है । यह समाज में आपकी स्थिति, जीवन शैली, आपके सामाजिक चक्र और आपके रिश्तेदारों के साथ आपके संबंधो को भी निर्धारित करता है । इसलिए आपके करियर को बुध्दिमानी से चुनना महत्वपूर्ण है । विद्यालय में इस प्रकार का आयोजन करने का एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों को दिशाहीन होने से बचाना एवं उनके सुंदर एवं सुरक्षित भविष्य की संकल्पना को साकार करना है ।
[metaslider id="347522"]