Cg News : मुख्यमंत्री बघेल आज बस्तर के नानगुर और मंगलपुर में करेंगे भेंट-मुलाकात, झीरम मेमोरियल का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

जगदलपुर में पुलिस आवासीय परिसर का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) भेंट-मुलाकात अभियान की कड़ी में इन दिनों बस्तर दौरे पर हैं। इस अभियान के तहत आज मुख्यमंत्री बघेल बस्तर ( bastar)जिला के जगदलपुर( jagdalpur) विधानसभा अंतर्गत नानगुर और मंगलपुर में आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। आज झीरम घटना की बरसी के मौके पर मुख्यमंत्री बघेल झीरम मेमोरियल का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

Read more : CG News : भेंट-मुलाकात अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू, बस्तर में योजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे CM भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री  बघेल आज को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे चित्रकोट से सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जगदलपुर प्रस्थान करेंगे। सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री  बघेल झीरम मेमोरियल के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11.35 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जगदलपुर विधानसभा के ग्राम नानगुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे से ग्राम नानगुर में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधे चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 01.35 बजे नानपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा जगदलपुर विधानसभा अंतर्गत ही ग्राम तीरथगढ़ (मंगलपुर) प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2 बजे से ग्राम मंगलपुर में लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। दोपहर 3.05 बजे मुख्यमंत्री ( chief minister)का ग्राम मंगलपुर से प्रस्थान होकर दोपहर 3.20 बजे जगदलपुर आगमन होगा।

पुलिस आवासीय परिसर का करेंगे लोकार्पण

जगदलपुर में मुख्यमंत्री  बघेल ( chief minister baghel)दोपहर 3.25 बजे से आयोजित बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 4 बजे पुलिस आवासीय परिसर का लोकार्पण मुख्यमंत्री  बघेल के करकमलों से होगा। जगदलपुर में शाम 5.30 से 7.30 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर( jagdalpur) में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]