सरायपाली में SECL ने लगाया स्वास्थ्य जांच परीक्षण शिविर, ग्राम बुडबुड के 71लोगो को मिला लाभ

कोरबा/पाली ,18 मई (वेदांत समाचार)। कंपनी के सामाजिक दायित्व की योजना सीएसआर के तहत एसईसीएल द्वारा सरायपाली खदान से लगे स्थित ग्राम पंचायत बुड बुड के ग्राम वासियों के लिए आज दिनांक 18.05.2022 को महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुड बुड ग्राम पंचायत में सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण जांच शिविर लगाया गया I

गांव वालों की जांच कर सभी बीमारियों के लिए आवश्यक दवाएं वितरित की गई आज के स्वास्थ्य जांच शिविर में महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र विश्वनाथ सिंह के मार्गदर्शन में सरायपाली के उप क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेंद्र सिंह चौहान द्वारा एवं खान प्रबंधक एलबी देवांगन सुरक्षा अधिकारी कुमरेश मिस्त्री राजगोपाल सिंह, गौरव सिंह की टीम ने सरपंच हरेली बाई बिझवार, सचिव पूनम बैशवाडे एवं उनकी पंचायत की टीम के सहयोग से क्षेत्र से आई हुई कोरबा में अस्पताल की मेडिकल टीम जिसमें डॉ. ए एस ज्ञान , डॉ.शिवा कुमार एवं 4 स्टाफ नर्स द्वारा गांव के लगभग 71 मरीजों की पूरी जांच की एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया यह शिविर ग्राम पंचायत भवन में सुबह 11:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक लगाया गया।