IAS, पीसीएस और आईपीएस की फ्री कोचिंग को लेकर जारी हुआ कार्यक्रम, जानें प्रवेश की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक राकेश कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा (प्रा.) 2022 व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया प्रारम्भ है तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गयी है।

जेईई प्रशिक्षण की प्रवेश परीक्षा की तिथि 18 मई तथा नीट प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा की तिथि 19 मई और सिविल सेवा, राज्य सेवा (प्रा.) परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 21 मई को निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम बेवसाइट पर प्रकाशित करने की अनुमानित तिथि 25 मई निर्धारित है और कोचिंग सत्र संचालन की अनुमानित तिथि 10 जून है।