महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती की प्रसव से पहले मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती की प्रसव से पहले मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

खंडवा। खंडवा के शासकीय महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती की मौत हो गई। मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमाकर हंगामा किया और अस्पताल के डॉक्टरों नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। वही हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस बुला ली। मोघट थाना प्रभारी ने उचित जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद भीड़ शांतहुई । महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था।

महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती की प्रसव से पहले मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

खानशाहवली क्षेत्र निवासी महिला फरीन पत्नी सोहेल को मंगलवार दोपहर में परिजन लेडी बटलर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां पर प्रसव में देरी का कारण बताकर महिला को भर्ती किया। रात को महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन नर्सिंग स्टाफ के पास पहुंचे। लेकिन परिजनों का आरोप है कि नर्स और ड्यूटी डाक्टर ने ध्यान नहीं दिया। सुबह-सुबह फरीन की मौत हो गई।

जानकारी लगते ही अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे। जहां पर इन्होंने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने परिजनों को जांच का भरोसा दिलाया, इसके बाद बगैर पोस्ट मार्टम के ही शव परिजनों को सौंप दिया गया।