Realme GT 2 Pro ने दिखाया दम, एक घंटे में बिके 10 करोड़ रुपये के फोन, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

Realme GT 2 Pro की 14 अप्रैल को पहली सेल थी। सेल में रियलमी के इस फ्लैगशिप फोन को यूजर्स का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। यह फोन फ्लिपकार्ट पर सबसे तेजी से बिकने वाला ऐंड्रॉयड प्रीमियम फ्लैगशिप फोन बन गया है। कंपनी ने पहली सेल में केवल एक घंटे में ही 10 करोड़ ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू के रियलमी GT 2 प्रो फोन बेच डाले। रियलमी का यह फोन दुनिया का पहला ऐसा हैंडसेट है, जो LTPO 2.0 टेक्नॉलजी से लैस 2K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है।

रियलमी GT 2 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

रियलमी का यह फ्लैगशिप फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी इसमें 3216×1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का 2K Super Reality Display दे रही है, जो LTPO 2.0 टेक्नॉलजी पर काम करता है। 

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस इस फोन में आपको 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 1000Hz तक का इंस्टैंट टच सैंप्लिंग रेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक माइक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। यह बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन को 100 पर्सेंट तक चार्ज होने में 33 मिनट लगते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस 5G फोन में यूएसबी टाइप-C पोर्ट के अलावा ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 6 के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।