संकुल स्तरीय माता उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, स्मार्ट माताओं का हुआ सम्मान

कोरबा,11 अप्रैल (वेदांत समाचार)। संकुल स्तरीय माता उन्मुखीकरण कार्य शाला का आयोजन, संकुल केंद्र कथरिमाल, एवं कनकी , दोनो संकुल केंद्रों का कार्यक्रम आयोजन कथरिमाल, विकासखंड करतला जिला कोरबा, में आयोजित किया गया, जिसमे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जनपद सदस्य विजय राजवाड़े , सरपंच श्रीमती केकति बियार, प्रधान पाठक शेष राम कश्यप, लक्ष्मी नारायण रात्रे, मंसूरी द्वारा माता सरस्वती की पूजन अर्चना से की गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। आज के इस कार्यक्रम के बारे में विशेष प्रकाश डालते हुए अंगना म शिक्षा ,माता उन्मुखीकरण की मास्टर ट्रेनर श्री मति ममता पाण्डेय ,ने कहा कि माताओं में ,अगर शिक्षा के प्रति जागरूकता आ जाय, यदि महिलाएँ आगे आकर बच्चों को सीखने सीखने में मदद करे तो बच्चो का प्रारंभिक ज्ञान विकसित हो जाएगा ।

इस कर्यक्रम के उद्देश्यो पर भी प्रकाश डाला। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान कोरबा से श्री राम हरि सराफ सर द्वारा बच्चों के प्रारंभिक ज्ञान को स्वयं बच्चों के साथ जुड़कर, आंकलन किये। इस कार्यक्रम में हमारे संकुल से प्राथमिक शाला डोंगरा, जोगिपाली, सरैहानार ,कनकी, गुमियाभाटा, कटरापारा, भादा, बैगापाली, तरदा, पटेलपारा, कथरिमाल, परा नुपारा, भाटापारा, गुमिया, सहित सभी प्राथमिक शाला के बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से स्मार्ट माताओ का सम्मान किया गया। जिसमें ग्राम कथरिमाल, से श्रीमती सुलोचनी राजवाड़े, श्रीमती सुनीता राजवाडे, श्रीमती किरण केंवट, श्री मति अंजू कुर्रे , श्रीमती नम्रता पाटले जी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं द्वारा, अपने बच्चो को प्राथमिक शाला में जोड़ने से पहले उनका प्रारंभिक ज्ञान का अलोकन किया गया।


इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाइट के राम हरि सराफ सर ने आज के स्मार्ट माताओ का ससम्मान धन्यवाद ज्ञापित करते हुए माताओ को सादर प्रणाम किये, और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्मार्ट माताएं, अपने बच्चों को भी स्मार्ट बनाये। बच्चो की शिक्षा में जितना योगदान एक शिक्षक का है, कहि उतना ही माता और पिता का भी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने घर से ही बहुत कुछ सीखाया जा सकता है। हिंदी और अंग्रेजी के सारे शब्दों का भंडार घर मे ही मौजूद है। जिसे बच्चो को बोलचाल से सिखाएं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु, संकुल केंद्र कनकी प्रभारी राजेन्द्र राजवाडे, संकुल कथरिमाल प्रभारी रेशम राजवाड़े, शिक्षक प्रकाश राजवाडे, मनीराम लहरे, फैज मोहम्मद मंसूरी, लक्ष्मी नारायण रात्रे, दामनी राजवाड़े , ममता पांडेय, मामता राजवाड़े, दिलेश्वरी पैकरा, शारदा श्याम, विनीता खलखो, धनीराम राठौर, जयकुमार राजवाडे, सुशांत विश्वकर्मा, प्रवीण डहरिया, मुकेश पाटनवार, लवकुमार, सुनीता कौशिक, रविशंकर रात्रे, पुष्पांजली, सुरेंद्र पटेल, पुष्पेंद्र प्रताप, पूनम शर्मा, सहित सभी ने सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम का धनीराम राठौर, ने किया, आभार प्रदर्शन श्री प्रकाश राजवाड़े के व्यक्त किया।