जबलपुर, 8 अप्रैल (वेदांत समाचार) । रेलवे से वर्दी भत्ता लेने के बाद भी कर्मचारी यूनिफार्म नहीं पहन रहे हैं। इस ओर अब रेलवे ने गंभीरता से ध्यान देना शुरू कर दिया है। रेलवे ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है तो रेलवे ने वर्दी का भत्ता लेने के बाद भी वर्दी पहनकर कार्यालय नहीं आ रहे। दरअसल रेलवे के कर्मचारियों द्वारा यूनिफार्म पहनकर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इस मामलें में कार्मिक विभाग द्वारा वर्दी भत्ता बंद कर दिया जाएगा।
दरअसल कार्मिक विभाग ने 13 सितंबर 2021 को एक पत्र जारी कर कहा गया है कि मंडल के समस्त कार्यालयों/ कार्यस्थलों में जिन कर्मचारियों को वर्दी भत्ता मिलता है, वह वर्दी पहनकर कार्यालय में उपस्थित हों। इस आदेश का असर अभी तक नहीं दिखा है। ऐसे में इन कर्मचारियों का वर्दी भत्ता बंद किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक पत्र जारी होने के बाद कर्मचारियों ने कुछ समय तक तो इसका पालन किया, लेकिन अब फिर उन्होंने इसे नजरअंदाज करा जा रहा है।
[metaslider id="347522"]