पुलिस कप्तान द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिले के गुड सेमेरिटन एवं समाजसेवियों की ली गई बैठक

गरियाबंद, 08 अप्रैल (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर की उपस्थिति में थाना मैनपुर कायार्लय के सभा कक्ष में गरियाबंद जिले के सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने हेतु राष्ट्रीय राजकीय मार्ग मे पड़ने वाले पृथक-पृथक ग्रामो से समाज सेवा की भावना रखने वाले व सड़क दुघर्टनाओ होने पर तत्काल सूचना व मदद करने वाले गुड सेमेरिटनों की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा गुड सेमेरिटनों को सड़क दुघर्टना होने पर तत्काल घटना की सूचना देने व अपने स्तर पर घायल व्यक्तियों का सहायता करने हेतु बताया गया साथ ही साथ किसी प्रत्यक्षदर्शी के अलावा कोई व्यक्ति जो किसी दुघर्टना में घायल व्यक्ति अथवा मृतक के बारे मे सूचना देने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष/पुलिस थाने में फोन काॅल करता है तो उसका पूरा नाम, पता व व्यक्तिगत विवरण देने की आवश्यकता नही तथा गुड सेमेरिटनों को उस मामले में गवाह बनाने के लिए बाध्द नही होगा तथा गुड सेमेरिटनों द्वारा घायल व्यक्तियो का मदद करने व भीड़ इकट्ठा न होने देने तथा चक्का जाम की स्थिति में अपने ग्रामीणों का समझाईस देने व पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु बताया गया तथा जिले के दुघर्टनाजन्य स्थलो पर तत्काल सहायता हेतु हेल्प लाईन नम्बर जारी किया जावेगा। जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ दुघर्टनाजन्य स्थलो के नजदीकी ग्रामो के गुड सेमेरिटन व्यक्तियांे का भी नम्बर अंकित किया जावेगा, जिससे घायलों को तत्काल सहायता मिल सके।

इसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा व पुलिस अनुविभागीय अनुज गुप्ता के द्वारा गुड सेमेरिटन व्यक्तियो को गुड सेमेरिटन का परिभाषा सहित संक्षिप्त जानकारी दिया गया साथ ही घायल व्यक्तियों का मदद करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस बैठक का उद्देश्य है कि यातायात को सुगम, सुरक्षित एवं निबार्ध तभी बनाया जा सकता है, जब इसका उपयोग करने वाले यातायात के नियमों के प्रति जानकारी रखे एवं उसका पालन करें तथा इसके प्रति जागरूक रहें। यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाये रखने की दिशा में यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वस्फुतर् भागीदारी निभाते हुए गरियाबंद पुलिस को सहयोग प्रदाय करने हेतु अपील किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]