शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, श्रीनगर में CRPF के जवानों पर फायरिंग

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में आज फिर तेजी देखी गई। सोमवार शाम शोपियां में रहनेवाले एक कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने गोली मार दी। इन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये पिछले तीस सालों से शोपियां में रह रहे हैं और स्थानीय कारोबारी हैं। इससे पहले श्रीनगर के मैसूमा इलाके में आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक जवान की मौत हो गई, वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने मैसूमा में सीआरपीएफ के जवानों पर गोलियां चलाईं, जिसमें दो जवान घायल हो गए। दोनों को फौरन एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य का उपचार चल रहा है।

सुरक्षा बलों ने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी किसी घर में छुपे हो सकते हैं। इससे पहले, दिन में पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले में बिहार के दो मजदूर घायल हो गए थे

सुरक्षा बलों ने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी किसी घर में छुपे हो सकते हैं। इससे पहले, दिन में पुलवामा जिले में आतंकवादियों के हमले में बिहार के दो मजदूर घायल हो गए थे

कश्मीर घाटी में धीरे-धीरे शांति बहाली को आतंकी और उनके पाकिस्तानी आका बर्दाश्त नहीं कर पा रहे और आये दिन कोई ना कोई नई साजिश रचकर शांति भंग करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उधर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई तेज कर दी है और िनकी धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं।