ओवरटेक कर रहे आटो और कार, आटो चालक की मौत

भोपाल 1 अप्रैल (वेदांत समाचार) हादसा तब हुआ जब आटो चालक एक गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान सामने से आ रही कार से वह टकरा गया। आटो चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

चूनाभट्टी पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय मोन रैकवार पंचशील नगर इलाके में रहता था तथा सवारी आटो चलाता थाा। बुधवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे मोनू आटो लेकर कोलार से अपने घर की ओर आ रहा था। रास्ते में निजी अस्पताल के पास मोनू सामने चल रही गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान आटो की रफ्तार उसने तेज कीं थी। उसने जैसे ही गाड़ी को ओवरटेक किया वैसे ही सामने से तेज रफतार कार आ रही थी। आमने – सामने टक्कर में मोनू के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। उसे इलाज के लिए उसके रिश्तेदार जेपी और हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे भर्ती कराया गया था। यहां उसकी दो घंटे इलाज के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम मामले को जांच में ले लिया है