भोपाल 22 मार्च (वेदांत समाचार)। पुराने शहर के कबाड़खाना इलाके में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे एक ट्रक पूरी तरह जल गया। जबकि वहीं पास में लगे ट्रांसफार्मर को भी आग की लपटों ने घेर लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
आग कैसे लगी, इसकी पड़ताल की जा रही है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किसी ने वहां मौजूद कचरे में आग लगाई थी। कचरा अधिक होने की वजह से आज आग की लपटें भी तेज थी। जल्द ही इस आग ने ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस आग की वजह से इलाके में धुंआ ही धुआं फैल गया। काफी दूर से लोगों को धुएं के गुबार नजर आ रहे थे। फायर हमले के अनुसार करीब 2:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फतेहगढ़ और छोला स्टेशन से चार फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गईं। आग से कितना नुकसान हुआ, इसका आकलन किया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि करीब 50 लाख रुपए का नुकसान आग से हुआ है।
[metaslider id="347522"]