सतना, 22 मार्च (वेदांत समाचार)।। जिले की रामपुर बाघेलान पुलिस ने उत्तर प्रदेश से लाई गई ढाई लाख से अधिक की नशीली कफ सिरप सहित दो आरोपितों को छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है। 14 पेटी नशीली कफ सिरप जिसमें 1680 सीसी थी जिनकी कीमत दो लाख 52 हजार रुपये बताई गई है। सोमवार को की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने कार, तीन मोबाइल, कफ सिरप सहित कुल आठ लाख 93 हजार 500 रुपये का माल जब्त किया है।
मुखबिर की सूचना पर मारा छापा : पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन पर यह कार्रवाई की गई। जिसमें मुखबिर की सूचना पर थाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना सुरेन्द्र जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) ख्याति मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान अनिमेष द्विवेदी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर सायबर सेल सतना की मदद से छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान आरोपित सोनू उर्फ आकाश सिंह बघेल पिता सुरेश सिंह बघेल 32 वर्ष निवासी त्योंधरी थाना अमरपाटन जिला सतना एवं पुज्जू उर्फ प्रमोद पटेल पिता उमाकांत सिंह पटेल 28 वर्ष निवासी लौलाछ थाना कोटर के अधिपत्य वाहन फोर्ड फिगो क्र एमपी 19 सीबी 7091 में रखी कुल 14 पेटी में 1680 शीशी अवैध नशीली कोडीन फास्फेट युक्त आनरेक्स कफ सिरफ कीमती लगभग 2 लाख 52 हजार है उसे जब्त की गई और आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, मप्र ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों से नशीली कफ सिरप सहित छह लाख कीमती वाहन फोर्ड फिगो, 41 हजार 500 कीमत के तीन मोबाइल सहित कुल आठ लाख 93 हजार 500 रुपये का सामान जब्त किया गया है।
थाना और सायबर की टीम थी चौकस : इस कार्रवाई को करने के लिए रामपुर बाघेलान थाना, मनकहरी पुलिस चौकी की टीम के अलावा सायबर सेल सतना की टीम भी लग गई थी और संयुक्त प्रयास से नशे के सामान को पकड़ने में सफलता हासिल की। इस कार्रवाई में निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, उप निरीक्षक राजेन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी मनकहरी, सहायक उप निरीक्षक अम्बिका द्विवेदी, रविन्द्र दोहरे, बृजेश सिंह, विपिन शर्मा, तुलसी दास, आ. नीलेश यादव, संतोष द्विवेदी, प्रवीण तिवारी, अनूप मिश्रा, अमित दुबे, अंकित सिंह, संदीप पाण्डेय सहित सायबर सेल सतना से उप निरी. अजीत सिंह, दीपेश पटेल, वीपेन्द्र मिश्रा, अजीत मिश्रा, संदीप सिंह, असलेंद्र सिंह की भूमिका रही है।
[metaslider id="347522"]